पुलिस महानिदेशक महोदय पुलिस मुख्यालय भोपाल श्री विवेक जौहरी व्दारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध दिये गये निर्देशो के पालन में नारकोटिक्स शाखा के अति पुलिस महानिदेशक महोदय श्री एस. डब्ल्यु. नकवी व्दारा नारकोटिक्स शाखा को चुस्त-दुरूस्त कर इस क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिये गये मार्गदर्शन एवं नारकोटिक्स मुख्यालय इंदौर के पुलिस महानिरीक्षक श्री जी. जी. पाण्डे एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील तिवारी के निर्देशन में दिनांक 05.08.21 को नारकोटिक्स विंग की इन्दौर की नीमच ईकाई व्दारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये लहसून के कट्टो व खोखों के बीच छिपा बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 10 क्विंटल मय ट्रक के जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।थाना नारकोटिक्स सेल इन्दौर प्रकोष्ठ नीमच व्दारा दिनांक 05.08.2021 को उनि मो. रऊफ खान द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुये आरोपी लखन पिता रमेश गुर्जर उम्र 21 साल निवासी ग्राम जालीनेर थाना कालुखेङा जिला रतलाम के कब्जे वाले ट्रक में लोडिंग वाले हिस्से में भरे लहसून के कट्टों व खोखो के बीच छिपा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 10 क्विटंल को जप्त किया गया। आरोपी से जप्तशुदा कुल मश्रुका की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 40 लाख रुपये आंकी गयी है। आरोपी लखन गुर्जर के विरुध्द अप.क्रं. 33/21 धारा 8/15 NDPS ACT का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्यवाही में उपनिरी, मो,रऊफ खान, सउनि सुरेंद्र पंवार, सउनि जावेद खान, प्र. आर. जुल्फीकार खान, प्र. आर. रुपेश शर्मा, आर. प्रमोद पाटीदार, आर. राजरतन तायडे, आर. विरेंद्रसिहं चौहान, आर. विकास आर्य, आर. नंदकिशोर वर्मा, आर. निरंजनसिहं चंद्रावत आदि टीम का महत्तवपुर्ण योगदान रहा उक्त कार्यवाही पर अति. पुलिस महानिदेशक महोदय श्री एस. डब्ल्यु. नकवी व्दारा उनि. मो. रऊफ खान व उनकी पुरी टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
0 Comments