मंदसौर सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के तारतम्य में आज दिनांक 26.08.21 को पुलिस चौकी साताखेड़ी थाना सीतामऊ द्वारा पिकअप वाहन में अवैध रूप से भरकर ले जा रहे 05 केडे गौवंश बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है घटना के संक्षिप्त विवरण अनुसार, दिनांक 26.08.21 को थाना सीतामऊ की पुलिस चौकी साताखेड़ी पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सुवासरा की ओर से गोपालपुरा-दीपाखेड़ा तरफ एक बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमपी45जी1368 जिस पर माली ब्रदर्स लिखा होकर उसमें अवैध रूप से गौवंश भरकर झाबुआ तरफ ले जा रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस चौकी साताखेड़ी थाना सीतामऊ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना की तस्दीक हेतु दीपाखेड़ा फण्टे पर नाकाबंदी कर सुवासरा-गोपालपुरा तरफ से आ रही बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमपी45जी1368 को हमराह फोर्स की मदद से रोकने पर पुलिस को देखकर पिकअप चालक कूदकर भागने लगा, जिसे हमराह बल की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा तथा पिकअप में पीछे रस्सी पकड़कर बैठा अन्य व्यक्ति कूदकर भाग गया। वाहन चालक से नाम पता व गोवंश के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपना नाम बदिया पिता पूना जाति भील उम्र 30 साल निवासी गडवाडा जिला झाबुआ का होना बताया तथा पीछे बैठे व्यक्ति का नाम तेजसिंह उर्फ तेरू जाति आदिवासी निवासी गमसेर थाना रानापुर जिला झाबुआ बताया। उक्त पिकअप की तलाषी लेने पर उसमें 05 केडे गौवंश रस्सियों से बांधकर क्रूरतापूर्वक ठूस-ठूस कर भरे होना पाये गये, जिन्हें आरोपी द्वारा मेलखेड़ा के पास से खरीदना व झाबुआ वध हेतु ले जाना बताया। आरोपी का कृत्य आपराधिक होने से आरोपी बदिया पिता पूना को गिरफ्तार किया जाकर अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे 05 केडे गौवंश कीमती 35,000 रुपये को मय पिकअप वाहन एमपी45जी1368 के जप्त किया गया, फरार आरोपी तेजसिंह की तलाश जारी है। प्रकरण में आरोपीगण के विरुद्ध अप0 क्र0 671/21 धारा 4,6,9 म0प्र0 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम व धारा 11घ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम :- 1- बदिया पिता पूना जाति भील उम्र 30 साल निवासी गडवाडा जिला झाबुआ फरार आरोपी का नाम :- 1- तेजसिंह उर्फ तेरू जाति आदिवासी निवासी गमसेर थाना रानापुर जिला झाबुआ जप्तशुदा मश्रुका :- 05 केडे गोवंश, पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 45जी1368 पुलिस टीम :- उक्त कार्यवाही में निरी0 दिनेश प्रजापति थाना प्रभारी सीतामऊ, उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेड़ी, प्र0आर0 मदन डोडिया, प्र0आर0 चालक 275 रईस हुसैन, आर0 199 राहुल यादव एवं आर0 मनीष धाकड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments