Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंदसौर पुलिस को मिली सफलता अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, थाना सीतामऊ पुलिस द्वारा आरोपी तस्कर के कब्जे से 03 क्विंटल 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 06 लाख हजार रुपये मय वाहन किया जप्त


मंदसौर सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाले अपराधिक तत्वों पर रोकथाम करने एवं ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त अधिकारियों को लगातार निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है इसी क्रम में पुलिस थाना सीतामऊ द्वारा श्री महेन्द्र तारणेकर अति0 पुलिस अधीक्षक गरोठ एवं श्री शेरसिंह भूरिया अनु0 अधिकारी पुलिस सीतामऊ के मार्गदर्शन में आज दिनांक 27.08.21 को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुण्डला फौजी तम्बोलिया रोड सगस बावजी मंदिर के पास नाकाबंदी कर मुण्डला फौजी तरफ से आ रहे एक सफेद रंग की बोलेरो ऑइल टैंकर वाहन क्र0 एमपी12जीए1093 को रोककर चेक करने पर आईल टेंकर में स्कीम बनाकर रखा कुल 03 क्विंटल 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 6,00,000/- रुपये लगभग होना पाया गया, जिसे विधिवत जप्त किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर आरोपी वाहन चालक हरपालसिंह पिता किशोरसिंह राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी मुण्डला फौजी थाना सीतामऊ जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध थाना सीतामऊ पर अप0 क्र0 674/21 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की जा रही है गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम :- 01. हरपालसिंह पिता किषोरसिंह राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी मुण्डला फौजी थाना सीतामऊ जप्तशुदा मश्रुका :-  03 क्विंटल 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 06 लाख रुपये लगभग, आईल टैंकर वाहन क्र0 एमपी 12 जीए 1093 पुलिस टीम :- उक्त कार्यवाही में निरी0 दिनेश प्रजापति थाना प्रभारी सीतामऊ, उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेड़ी, आर0 17 नरेन्द्रसिंह, आर0 485 कुलश्रेष्ठसिंह, आर0 310 विक्रमसिंह, आर0 834 अरूण शर्मा, आर0 464 रणजीतसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments