Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

पिपलिया मंडी CMO गरिमा पाटीदार उपयंत्री राजेश उपाध्याय उनकी टीम की मेहनत लाई रंग कचरे से बना गार्डन


मल्हारगढ़ के पिपलिया मंडी में नगर परिषद सीएमओ गरिमा पाटीदार व उनकी टीम द्वारा एक ऐसा कारनामा कर दिखाएं जो आप सपने में भी नहीं सोच सकते   अगर मन में कुछ करने की इच्छा हो तोहर नामुमकिन को भी मुमकिन बनाना कोई सीएमओ गरिमा पाटीदार से सीखे सकारात्मक सोच रखने वाली गरिमा पाटीदार द्वारा पिपलिया मंडी नगर परिषद के टीचिंग ग्राउंड जहां पूरे नगर का कचरा व गंदगी  हुआ करती थीं। जहां पर लोगों को अपने नाक के ऊपर रुमाल रखकर निकलने में भी परेशानी होती थी आज उसी जगह पर भोजन करने पर मजबूर हो चुके हैं ।तकरीबन 2 साल की मेहनत लाई रंग 2 साल पहले गरिमा पाटीदार व उनकी टीम ने उस कचरे के ढेर को देखा तभी कुछ करने की मन में ठानी और बिना किसी को बताए उन्होंने वह कर दिखाया जो लोगों के लिए एक सरप्राइज सा बन गया है।  इस गार्डन को दूर-दूर से लोग देखने के लिए आ रहे हैं ।सबसे बड़ी खूबी यह है कि नगर परिषद द्वारा एक भी रुपया शासन का खर्च नहीं किया। पूरा गार्डन वेस्ट मटेरियल से बनाएगा जिसमें लोगों की बैठने की व्यवस्था जो कि पुराने टायर कबाड़ से निकला हुआ जिसको सवार कर बैठने के लिए कुर्सी बनाई गई जो कि देखने में बहुत ही खूबसूरत है ।   इतना ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए पेंटिंग व्यवस्था जिससे बच्चे आकर्षित हो सके ।पक्षी साला भी बनाई गई जहां पर पक्षी आकर अपना भोजन कर सके। व जो नगर में नए निर्माण मकानों के होते हैं उसमें टूटा फूटा पत्थर निकलता है जोकि वेस्ट हो जाता है नगर परिषद द्वारा उसी वेस्ट मटेरियल से सड़क बनाई गई जो कि अपने आप में बहुत ही अद्भुत हैं व कई ऐसी चीजें हैं जो कि  नगर का वेस्ट मटेरियल लेकर आते हैं और यहां पर लाकर उनके अंदर से जो वेस्ट चीजें निकलती है उनसे इस गार्डन को शेप देने का काम गरिमा पाटीदार व उनकी टीम ने किया। और आज इस गार्डन को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं सबसे आकर्षित करने वाली चीज इस गार्डन में जो दिखा   वेस्ट मटेरियल से बना झरना जोकि पूरे नगर की शान बढ़ाता है। साथ ही इस गार्डन में गरिमा पाटीदार की तरफ से कई और वेस्ट मटेरियल से नए नए अविष्कार किए जाएंगे आपको बता दें कि प्रदेश की नगर परिषद में यह पहला नगर परिषद होगा जो वेस्ट मटेरियल से इतना प्यारा गार्डन बना दिया है। इस कचरे से बने गार्डन पर सीएमओ नगर परिषद द्वारा बकेट बनाए गए जो कि अलग-अलग वेस्ट मटेरियल को निकाल कर उन्हें भरे जाने की व्यवस्था सड़ी गली सब्जियां जिनसे से जैविक खाद बनाया जा सके वह भी वहां पर बना करके एक काउंटर लगाया गया है जिसे भी बड़ा खूबसूरत बनाया गया है। साथ ही पिपलिया मंडी नगर परिषद द्वारा उसी गार्डन में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए गार्डन में तकरीबन 10000 पौधों से ज्यादा लगाए गए।
बाइट गरिमा पाटीदार CMO पिपलिया मंडी
बाइट उपयंत्री राजेश उपाध्याय (सफेद शर्ट में)
बाइट Adil सहायक उप यंत्र (नीली टीशर्ट)

Post a Comment

0 Comments