Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

ऑपरेशन मुस्कान के तहत जीरन पुलिस को मिली एक और सफलता नाबालिक बच्ची को किया दस्तया


नीमच पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे मुस्कान ऑपरेशन के तहत थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के निर्देशन मे जीरन पुलिस ने कुछ दिन पहले गायब नाबालिक युवती को किया दस्तयाब अपराध क्रमांक 185/21 धारा 363 दिनांक 15/07/2021 से गुम हुई नाबालिक बालिका को आरोपी लाला उर्फ नंदकिशोर जोशी निवासी पिपलिया राव जी थाना मनासा जो पेशे से नागदा बस का ड्राइवर है जिसके आधार पर तुरन्त थाना प्रभारी की टीम चीताखेड़ा चौकी प्रभारी एएसआई सुरेशचंद सोनी प्रआर जगदीश सिसोदिया आर अजीज खान दिलीप चंद्रवंशी रविन्द्र पाटीदार महिला आर मनीषा सैनी को तलाश हेतु भदवामाता पिपलिया रावजी थाना मनासा भेजा जहां आरोपी लाला जोशी के दबिश देकर अपहर्ता को बरामद कर मय आरोपी को अपने साथ लेकर वापस थाना आए  सराहनीय योगदान-चौकी प्रभारी एएसआई sc सोनी प्रआर जगदीश सिसोदिया आर अजीज खान आर दिलीप चंद्रवंशी आर रविन्द्र पाटीदार महिला आर मनीषा सैनी दुर्गा शर्मा

Post a Comment

0 Comments