Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नारायणगढ़ थाना प्रभारी को मिली सफलता डोडाचूरा के साथ टेक्टर ट्राली मौके से 01 आरोपी तस्कर से कुल 03 क्विंटल 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा 01 ट्रेक्टर मय ट्राॅली से जप्तल


मंदसौर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के द्वारा जिले के समस्त अधिकारियों को अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभावी करने के निर्देष लगातार दिये जाते रहे है। उसी तारतम्य में थाना नारायणगढ के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये मौके से 01 आरोपी तस्कर से कुल 03 क्विंटल 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा 01 ट्रेक्टर मय ट्राॅली से जप्त करने में मंदसौर पुलिस को बडी सफलता मिली। घटना के संक्षिप्त विवरणानुसार दिनांक 24.07.2021 को उनि संदीप मौर्य, चैकी प्रभारी झार्डा को 01 ट्रेक्टर मय ट्राॅली से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में मुख्बीर सूचना मिली, सूचना की तस्दीक कर आवष्यक कार्यवाही करने हेतु ग्राम गोपालपुरा में षमषान घाट के पास नाकाबंदी की गई, कुछ देर पष्चात् सूचना के अनुरूप ट्रेक्टर मय ट्राॅली क्रमांक एमपी 14 के 6105 आता दिखा जिसको पुलिस के द्वारा रोककर चालक का नाम पता पूछते अपना नाम मांगूसिंह पिता मदनसिंह चंद्रावत जाति राजपूत उम्र 50 साल नि0 ग्राम गोपालपूरा थाना नारायणगढ जिला मंदसौर (म0प्र0) होना बताया। मांगूसिंह के आधिपत्य वाले टेªक्टर की तलाषी लेेने पर मौके से 03 प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 03 क्विंटल 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 04 लाख 65 हजार रू मौके से जप्त करने में बडी सफलता मिली। मौके पर समस्त एनडीपीएस एक्ट का पालन करते अवैध मादक पदार्थ को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना नारायणगढ पर अपराध क्रमांक 241/21 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ स्त्रोत के संबंध में पूछताछ जारी है गिरफ्तारषुदा आरोपी का नाम:- 01 मांगूसिंह पिता मदनसिंह चंद्रावत जाति राजपूत उम्र 50 साल नि0 ग्राम गोपालपूरा थाना नारायणगढ जिला मंदसौर (म प्र ) जप्तशुदा मश्रुका:- 03 प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 03 क्विंटल 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 04 लाख 65 हजार रू अवैध मादक पदार्थ मादक डोडाचूरा परिवहन में प्रयुक्त स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर वाहन क्रमांक एमपी 14 के 6105 मय ट्राॅली कुल कीमती 03 लाख रू सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव थाना प्रभारी नारायणगढ, उनि संदीप मौर्य, सउनि अंतरसिंह जादौन, आर पुश्पेंद्र सिंह, प्रआर महिपालसिंह, प्रआर सूर्यप्रकाष षर्मा, सैनिक भानुप्रतापसिंह, चालक हुकुमसिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments