Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

कुकडेश्वर से नाकोड़ा जी जा रहे क्लूजर जीप में सवार दर्शनार्थियों का उदयपुर मार्ग पर हुई ट्रेलर से भिड़ंत


निम्बाहेड़ा - उदयपुर मार्ग पर ग्राम साधलखेडा चौराहे के समीप करीब 7 बजकर 15 मिनट पर ट्रेलर और क्लूजर गाड़ी की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें कुल 13 लोगो के गंभीर घायल  होने की सूचना प्राप्त हुई, जिनमे 8 व्यक्ति और 5 बच्चे बताए जा रहे है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही निकुंभ थाना पुलिस और सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की एमरजेंसी 108 एंबुलेंस पायलट मो. जमील और ईएमटी राजेंद्र मेघवाल घटना स्थल के लिए रवाना हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की नीमच जिले के कुकडेश्वर से नाकोड़ा जी दर्शन के लिए जा रहे थे जिनका उदयपुर मार्ग पर साधलखेड चौराहे के समीप सामने से अनियंत्रित होकर आ रहे ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है की क्लूजर गाड़ी में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमे 4 महिलाएं 4 पुरुष और 5 छोटे बच्चे बताए जा रहे है। वही ट्रेलर चालक और खल्लासी मौके से हुए रफूचक्कर वाहन में सवार व्यक्तियों के नाम इस प्रकार है :- ड्राइवर सुरेश उम्र 30 वर्ष, सोनाली पत्नी मनीष उम्र 30 वर्ष, मयूरी पति पीयूष जैन उम्र 26 वर्ष, विक्रम पुत्र तेजप्रताप सोनी उम्र 30 वर्ष, पूजा सोनी पत्नी विक्रम सोनी उम्र 26 वर्ष, पीयूष पुत्र कैलाश जैन उम्र 31 वर्ष, मनीशा पत्नी जितेंद्र मारू, उर्वशी पत्नी रिषभ छाजेड़, छोटी बच्ची केसविन, क्रशभ पिता नरेश जैन एवं 3 छोटे बच्चो के नाम सामने नहीं आए है। वाहन नंबर MP.44_BC_2098 द्वारा अपने परिजनो के साथ नाकोड़ा जी दर्शन के लिए जा रहे थे। घायलों को सीएचसी निकुंभ लाया गया जहा से ड्यूटी डॉक्टर ने पीयूष, विक्रम और ड्राइवर सूरज को गंभीर घायल होने के कारण उदयपुर किया रेफर जबकि बाकी घायलों को चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। निकुंभ थाना पुलिस द्वारा अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। वहीं कुछ राजनेताओं ने घायलों की कुशलक्षेम पूछी

Post a Comment

0 Comments