मन्दसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील के अंतर्गत क्षेत्र अर्निया जटिया, छायन, दोबड़ा में अवैध रेत खनन जोरो शोरो से चल रहा है बांसखेड़ी गरनाई से होते हुए गुमते गुमते उनके ठिकानों पर पहुच रहे है मगर कोई खनिज अधिकारी सो रहे है कुम्भ करण की नींद बिना सूचना दिए कोई आने को तैयार नही है सुबह से क्षेत्र के रिमझीम बारिश का दौर चल रहा है और इन अवैध रेत खनन माफिया का भी काम जोरो शोरो से चल रहा है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रिमझीम बारिश का लुफ्त उठाते हुए दर्जनों अवैध रेत के ट्रेक्टर निकल रहे है मगर इनको कोई पकड़ने वाले नही है क्या कारण हो सकता है इधर मन्दसौर कलेक्टर द्वारा रेते के टेंडर निरस्त कर दिए गए हैं मगर फिर भी किस की साठ गांठ से ये अवैध रेत के ट्रेक्टर निकल रहे है इस पर किसी अधिकारी द्वारा एक्शन लिया जाएगा
0 Comments