Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच मनासा पुलिस ने किया 48 घण्टे में पर्दाफाश शादीशुदा प्रेमिका को पत्नी बनाने के लिये पहले अपने दोस्त से ही झगडा दिला करके कराई औपचारिक शादी रात में ही उसको अपने साथियो के साथ मे की हत्या


नीमच आरोपियो के विरुद्ध प्रकरण दर्ज तीन आरोपी गिर अर्जुन सिंह सौधिया पिता जालम सिंह सौधिया निवासी ग्राम छायन थाना नीमच सिटी का राधाबाई पति नरेन्द्र सिंह सौधिया राजपूत उम्र 22 वर्ष नि ग्राम सिंदपन थाना नारायणगढ से से प्यार करता था और उसको पत्नी बना करके रखना चाहता था राधाबाई भी उससे प्यार करती थी । जिसको लेकरके वह पिछले तीन साल से ससुराल नही जा रही थी.और अपने मायके ग्राम गुलाबखेडी मे ही रहती थी . अर्जुन सिंह सौधिया राधाबाई सौधिया को पत्नी तो बना करके रखना चाहता था लेकिन उसके पास मे पहले पति के झगडे के रुपये नही थै इसलिये उसने और राधाबाई दोनो ने ही प्लानिग किया कि राधाबाई महेन्द्र सिंह सौधिया पिता लाल सिंह सौधिया उम्र 25 वर्ष नि सिरखेडा के साथ मे झुठा प्यार का नाटक करके उसके साथ मे जावेगी और उससे झगडे के पैसे दिला करके शादी का नाटक करके उसके बाद मे रास्ते से हटा करके दोनो ही पती पत्नी बनकरके रहेगे । इसी सोची समझी साजिस के मुताबिक दिनांक 03.07.21 को राधाबाई महेन्द्र सिंह पिता लालसिंह सौधिया उम्र 25 वर्ष नि सिरखेडा के साथ मे गांव से चली गयी जिसकी गुमशुदगी थाना नीमच सिटी मे दर्ज होकर के जांच की गई राहुल 1 08.07.21 को राधाबाई के पुर्व पति का झगडा महेन्द्र सिंह के परिवार वालो द्वारा 5 लाख 21 हजार रुपये देने के बाद मे अर्जुन सिंह ने राधाबाई की शादी महेन्द्र सिंह के साथ मे दिनांक 09.07.21 को रुपणमाता मंदिर मे करायी थी.दोपहर मे किशन शादी करा करके अर्जुन सिंह अपने साथियो के साथ मे दिपक , और एक नाबालिग आरोपी को साथ मे लेकरके दारु पिलाया और रात मे ही उसको कुकडेश्वर रोड स्थित एक सुनसान कुआ पर लेजाकरके चाकु मार करके और पत्थरो से मारपीट करके हत्या कर दिया ।और रात मे ही पांचो द्वारा मृतक महेन्द्र सिंह को कुकडेश्वर टामोटी के जंगल मे फेक करके फरार हो गये । जब दिनांक 10.07.21 को मृतक महेन्द्र सिंह उसके घर नही पहुचा तो उसके परिवार जनो ने रिपोर्ट किया जिस पर थाना मनासा पर गुम इसान क्रमांक 56/21 दर्ज होकरके जांच की गई । जांच मे घटना का खुलासा होने पर अपराध क्रमांक 283/21 धारा 302.201.120 बी .34 भादवि का दर्ज करके आरोपी दुल्हन राधाबाई पति महेन्द्र सिं सौधिया राजपूत उम्र 22 वर्ष नि सिरखेडा , हत्या मे आरोपी राहुल पिता श्याम लाल जाति मीणा उम्र 22 वर्ष नि छायन थाना नीमच सिटी और एक नाबालिग को गिर किया गया है जिनको न्यायालय में पेश किया जावेगा । फरार आरोपियो अर्जुन सिंह पिता जालम सिंह जाति सौधिया राजपूत उम्र 23 वर्ष नि छायन 2 दिपक पिता गोविंद जाति मराठा नि मनासा और किशन पिता गणेश मराटा नि मनासा की तलाश की जा रही है ।

Post a Comment

0 Comments