Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम दुरगपुरा के ग्रामीण एकत्रित होकर पहुंचे एसपी कार्यालय जहां बीते दिनों गांव में नाबालिग बालक के अपहरण कर हत्या करने की कोशिश करने वाले आरोपी के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग

नीमच। एसपी कार्यालय में बुधवार को मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम दुरगपुरा के ग्रामीण एकत्रित होकर पहुंचे जहां बीते दिनों गांव में नाबालिग बालक के अपहरण कर हत्या करने की कोशिश करने वाले आरोपी के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की, बता दे कि एसपी कार्यालय में एकत्रित हुए बंजारा समाज ने एक आवेदन एसपी अंकित जायसवाल के नाम दिया जिसमें नाबालिक बालक के पिता गोपाल दायमा निवासी- ग्राम दुरगपुरा, तहसील मनासा जिला नीमच ने बताया कि मेरा पुत्र मनोज जिसकी आयु-7 वर्ष है, जो 19 नवम्बर को अपने घर से चाकलेट लेने के लिये गांव में गया था, जो कि वापस घर नहीं आया, उस समय घरवालों ने मोहल्ले व गांव के आस-पास काफी तलाश की, जिसकी गुमशुदगी की शिकायत भी मनासा थाने पर दर्ज की गई। जिस पर पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2023 के अन्तर्गत 137 (2) में कायमी दर्ज की गई थी, जिसके बाद बालक 20 नवम्बर को सुबह 8 बजे गांव से करीब डेढ किलोमीटर दूर नाले में घायल अवस्था में मिला, उस समय मनोज के मुंह से खून आ रहा था, सिर पर चोट लगी थी तथा गले में रस्सी से फांसी लगाने के निशान थे। जिस पर परिवारजन द्वारा तुरन्त शासकीय अस्पताल, मनासा में ईलाज करवाया, जिसके बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया किन्तु मनोज की स्थिति काफी नाजूक होने के चलते निजी अस्पताल में भर्ती कर इलाज करवाया गया। वही पुलिस ने बालक मनोज के बयान भी लिए जिसमें बालक ने बताया कि उसके साथ गांव के देवेन्द्र पिता रोडीलाल गरासिया द्वारा उक्त घटना को कारित किया गया व डरा-धमकाकर मारपीट कर की जिसके बाद घने जंगल में ले जाकर गले में रस्सी से फांसी का फंदा लगाया गया। और गम्भीर घायल अवस्था में जंगल की खाई में फेंक दिया गया। उक्त घटना के बाद भी मनासा पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई और उसे छोड़ दिया गया। करीब डेढ़ महीने पर भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।  परिजनों ने बताया कि मनासा पुलिस द्वारा घटना को गम्भीरता से नही लेते हुए कोई कार्यवाही नही कर रही, वही परिजनों ने मनासा पुलिस पर रुपये लेन देन के आरोप भी लगाए हैं। एसपी को दिए आवेदन में परिजनों ने मांग की है कि आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

0 Comments