Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

इंदौर में हाई-प्रोफाइल पार्टी में डांस कर ड्रग्स सप्लाई करने वाली 'लेडी डॉन' गिरफ्तार

इंदौर। अपराध शाखा ने जेल प्रहरी और डांसर युवती को गिरफ्तार किया है। दोनों की जोड़ी बड़े पैमाने पर नशीला पदार्थों की सप्लाई कर रही थी। पब, होटल, रेस्टोरेंट और हाई;प्रोफाइल पार्टियों में युवती डांस के बहाने ड्रग्स की पुड़िया बेचती थी पुलिस ने 20.30 ग्राम ब्राउन शुगर और 10.22 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है। एक कार भी जब्त हुई है, जिस पर पुलिस लिखा हुआ है। एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक आरोपित दीपक यावद निवासी मॉडल विलेज कालोनी और 20 वर्षीय श्रुति निषाद निवासी भगतसिंह नगर (बाणगंगा) है ब्राउन शुगर और एमडी ड्रग्स बरामद दोनों शुक्रवार रात एमआर-04 (लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के पास) डिलीवरी के लिए पहुंचे थे। पुलिस द्वारा घेराबंदी करने पर कार (एमपी 09 सीयू 8756) लेकर भागे लेकिन जवानों ने एक इंजीनियरिंग कंपनी के समीप रोक लिया। तलाशी में 20.30 ग्राम ब्राउन शुगर और 10.22 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई।

Post a Comment

0 Comments