Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के गांव सेमली में अज्ञात कारणों के चलते 17 वर्षीय सौरभ ने उठाया ये खौफनाक कदम, इस कमरे में दी अपनी जान, पिपलियामंडी पुलिस पहुंची मोके पर अब जांच शुरू, मामला इस गांव का

पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के गांव सेमली में मंगलवार दोहपर करीब 12 बजे एक नाबालिग ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर मे रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय युवक अपने घर में अकेला था। उसके पिता खेत पर पानी पिलाने गए थे। जब उन्होंने आकर देखा, तो युवक फंदे पर लटका हुआ दिखा। मृतक का नाम सौरभ पिता मुकेश मीना (17) है। घटना के बाद परिजनों की सूचना पर पिपलियामंडी थाने से सब इंस्पेक्टर उमेश व्यास, आरक्षक पवन सिंह बोराना और 100 डायल पायलट के साथ शिवपाल सिंह मोके पर पहुंचे, और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पिपलियामंडी शासकीय अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस ने मार्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments