चित्तौड़गढ़, 29 नवम्बर। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक क्रेटा कार से सवा तीन क्विंटल 29 किलोग्राम 585 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह एवं चितौड़गढ विनय चौधरी के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली चित्तौड़गढ़ संजीव स्वामी पु.नि. व पुलिस जाप्ता कानि. ओमप्रकाश, धर्मेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, राजेश कुमार, मुकेश कुमार कानि. चालक द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कार्यवाही के लिए भैरुसिंह जी का खेड़ा से रामचौक जाने वाले रास्ते पर नहर के पास नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान रामचौक गांव की तरफ से एक क्रेटा कार को उसका चालक तेज गति से चलाकर लेकर आता हुआ नजर आया जो जाप्ता पुलिस को नाकाबंदी करता हुआ देखकर कार को घुमाकर पुनः रामचौक गांव की तरफ तेजगति से भगाने लगा।
0 Comments