Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सीतामऊ :राजोरिया पंप के पास एक्सीडेंट सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग द्वारा घायलों को अपनी गाड़ी में लेकर पहुंचाया जिला अस्पताल इलाज जारी

सीतामऊ मंदसौर रोड पर राजोरिया पंप के निकट राणाखेड़ा के दो व्यक्ति घोड़ा रोज की टक्कर से हुए थे घायल आज मंदसौर में प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रमों एवं बैठक में हिस्सा लेकर सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग सीतामऊ की ओर आ रहे थे तभी राजोरिया पेट्रोल पंप के निकट राणा खेड़ा निवासी दो व्यक्ति जो अपने दोपहिया वाहन से जा रहे थे उन्हें घोड़ा रोज़ ने टक्कर मारकर घायल कर दिया घायलों को सड़क पर देखकर भीड़ जमा हो गई तभी हरदीप सिंह डंग का आना हुआ तत्काल वे अपने वाहन से सीतामऊ शासकीय  अस्पताल में घायलों को लेकर आए सूचना मिलने पर सीतामऊ अस्पताल की इमरजेंसी टीम भी आज मुस्तैद दिखी यहां घायलों का उपचार किया जा रहा है आज विधायक हरदीप सिंह डंग की तत्परता से दो घायल व्यक्तियों को समय पर उपचार मिल गया घायल व्यक्तियों के नाम : राधेश्याम जाति बागरी मुन्नालाल जाति बागरी दोनो ग्राम रानाखेड़ा के निवासी

Post a Comment

0 Comments