इन्दौर– शहर में अपराधों नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 श्री डॉ. ऋषिकेश मीणा द्वारा क्षेत्र में चोरी व नकबजनी करने वाले बदमाशो व इन गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश दिए गए है। जिस पर कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना भँवरकुआं ने स्कूटी की डिक्की से सामान चुराने वाले एक शातिर चोर को पकड़ा गया है पुलिस थाना भँवरकुआं क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 04/07/2024 को सपना संगीता रोड इन्दौर पर डॉक्टर की स्कूटी की डिक्की से पर्स चोरी की घटना पर थाना भँवरकुआं इन्दौर पर अपराध धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया उक्त घटना पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मेंअतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 श्री आनंद यादव व सहायक पुलिस उपायुक्त जूनी इन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे के द्वारा चोरी व नकबजनी करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी भँवरकुआं निरीक्षक राजकुमार यादव को निर्देशित किया । जिस पर पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम ने घटना स्थल व आसपास के सीसीटीव्ही कैमरो की फुटैज खंगाले फरियादी डॉक्टर के स्कूटी से पर्स चोरी की घटना में आये हुलिये के बदमाश को लगाचार सर्च करते घटना स्थल के आसपास दिनांक 06/07/2024 को पता चला की स्कूटी की डिक्की से पर्स चोरी करने वाला बदमाश किसी घटना को करने की नियत से सपना संगीता रोड पर घूम रहा है पुलिस टीम के व्दारा घटना में आये हुलिये के बदमाश की पहचान कर पकडा, पकड़े बदमाश की पहचान मोहम्मद अकरम शेख उम्र 38 साल निवासी हिना कालोनी खजराना इन्दौर के रुप में हुई,पकड़े गये बदमाश से चोरी किये पर्स जिसमे सोने की चेन व महत्वपूर्ण दस्तावेज जप्त किये है ।आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। आरोपी से अन्य घटनाओ के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है । जिसमें और भी घटनाओ के खुलासे होने की संभावना है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं निरी. राजकुमार यादव, उप निरी. दिनेश कलेश, प्रआर. गणपत असावरा, प्रआर. सचिन सोनी, आर. शैलेन्द्र चतुर्वेदी, आर. विनीत राजपुत की सहरानीय भूमिका रही ।


0 Comments