Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंदसौर। आज लोकायुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत धुंआखेड़ी के सचिव, फूलचंद जजावरिया, को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

मंदसौर। आज लोकायुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत धुंआखेड़ी के सचिव, फूलचंद जजावरिया, को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के निर्देशन में डीएसपी सुनील तालान की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत धुंआखेड़ी के सचिव, फूलचंद जजावरिया, को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आवेदक शिव राज सिंह, पिता विजय सिंह, ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सचिव ने पट्टा बनाने के एवज में उनसे 3000 रुपय की रिश्वत की मांग की थी सक्रिय योजना के तहत, आज शिव राज सिंह को 3000 रूपय के साथ रॉयल ढाबा, भानपुरा पर बुलाया गया, जहां पर फूलचंद जजावरिया ने आवेदक से रिश्वत की राशि ली। इसी दौरान, लोकायुक्त की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फूलचंद जजावरिया को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया इस घटना के बाद, आगे की जांच और कानूनी प्रक्रिया चल रही है।

Post a Comment

0 Comments