Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मण्डी परिसर से हुई पीकअप चोरी में मनासा पुलिस को मिली सफलता चोरी गयी पीकअप किमती 6 लाख भी की बरामद साथ ही दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार अन्य फरार आरोपीयों की तलाश जारी


मण्डी परिसर मनासा से हुई पीकअप वाहन चोरी को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अंकित जायसवाल द्वारा त्वरीत कार्यवाही करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी व थाना प्रभारी मनासा को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री एनएस सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा श्री विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा 12 घंटे के अंदर पीकअप वाहन किमती 06 लाख रूपये को बरामद कर दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 10.07.2024 को मनासा कृषी मण्डी मनासा से हुई पीकअप वाहन चोरी की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक की पहल पर आपरेशन नीमच आई के तहत लगाये गये सीसीटीवी केमरो की मदद से पीकअप वाहन की लोकेशन नीमच तरफ जाना ज्ञात हुआ जो पीकअप वाहन के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम नीमच के माध्यम से सूचना का प्रसारण कराया गया तथा टीम गठीत कर पीकअप वाहन की तलाश की गयी तथा पीकअप वाहन के मुवमेंट के आधार पर नाकाबंदी व पाईंट लगाकर तलाश की गयी दिनांक 11.07.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जिन आरोपीयों द्वारा कल मण्डी परिसर से पीकअप वाहन चोरी की गयी थी वे भादवा माता में है जिनकी मुखबिर द्वारा बताये अनुसार भादवा माता से आरोपीगण कमल पिता रामनारायण उम्र 24 साल नि० पालराखेडा व दिलीप पिता फुलचंद उम्र 20 साल नि० बम्बोरा थाना छोटी सादडी राजस्थान को हिरासत में लेकर पुछताछ करते आरोपीयों द्वारा चोरी गये पीकअप वाहन को अपने साथी राहुल के साथ चुराना व रूपणमाता मंदिर के पास जंगल में झाडीयों में छुपाकर रखना बताया जो दोनो आरोपीयो की निशादेही पर पीकअप वाहन कं एमपी 44 जीए 1233 किमती 06 लाख रूपये को बरामद किया जाकर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है। तथा अन्य फरार आरोपीयों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी 01 कमल पिता रामनारायण उम्र 24 साल नि० पालराखेडा थाना जावद02 दिलीप पिता फुलचंद उम्र 20 साल नि० बम्बोरा थाना छोटी सादडी राहुल पिता लालसिंह नि० बम्बोरा थाना छोटी सादडी जिला प्रतापगढ एक पीकअप वाहन एमपी 44 जीए 1233 किमती 06 लाख रूपयें। फरार आरोपी जप्त सामग्री विशेष योगदान प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण थाना जीरन सराहनीय योगदान इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि० निलेश सोलंकी, उनि० तेजसिह सिसोदिया, सउनि० राजकुमार यादव, प्रआर प्रदिप शिंदे सायबर नीमच, आर. धर्मेन्द्र सिह, आर. अनिल असवार, आर. दिपक सेन, आर. अनिल धाकड, आर हेमंतसिंह, सेनिक घनश्याम राठोड का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments