Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

गरोठ में चार बच्‍चों के साथ कुएं में कूदी मां, 3 लड़कियों समेत चार की मौत, मां को बचाया मंदसौर जिले के गरोठ इलाके की घटना पुलिस कर रही है मामले की जांच, ग्रामीणों से पूछताछ


मंदसौर जिले से इस वक्त की बड़ी दुखद: घटना घटित होने की सूचना प्राप्त हो रही है  जो की काफी दुखद: और हैरान कर देने वाली है मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पीपलखेड़ा गांव में आज सुबह यह घटना घटित हुई गरोठ पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार गरोठ से लगभग 15 किलोमीटर दूर पीपलखेड़ा गांव में पारिवारिक क्लेश के चलते एक माँ ने अपने चार बच्चों सहित कुएं में छलांग लगा दी इस दुखद: घटना में चार मासूम बच्चों की दुखद: मृत्यु हो गई जिन चार मासूम बच्चों ने अपनी जान गवाई उनके नाम कार्तिक पिता रोड सिंह उम्र 2 वर्ष, बंटी पिता रोड सिंह उम्र 9 वर्ष, अनुष्का पिता रोड सिंह उम्र 7 वर्ष, मुस्कान पिता रोड सिंह उम्र 4 वर्ष जाति बंजारा निवासी पीपलखेड़ा एवं बच्चों की माँ सुगना बाई पति रोड सिंह ने कुएं की दीवार को पकड़ लिया जिससे वह बच गई जांच कर्ता अधिकारी सब इंस्पेक्टर बापू सिंह बामनिया ने प्रारंभिक तौर पर बताया कि पारिवारिक  क्लेश के चलते यह घटनाक्रम घटित  होने की संभावना प्रतीत हो रही है  और चार मासूम बच्चों की मृत्यु हो गई जिस कुएं में यह घटनाक्रम हुआ है वह कुआं स्वयं रोड सिंह बंजारा का बताया जा रहा है गरोठ पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर चारों बच्चों का शव परीक्षण गरोठ शासकीय चिकित्सालय में करवाया जा रहा है इस दुखद: घटना से हर कोई स्तब्ध: है उक्त घटनाक्रम के मामले में गरोठ पुलिस का जांच अनुसंधान अभी जारी है

Post a Comment

0 Comments