इंदौर -शहर में अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच इंदौर के द्वारा लगातार सम्पत्ति सम्बंधित अपराधों में आरोपियों की धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है इसी अनुक्रम में क्राईम ब्राँच पुलिस इन्दौर को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति ने थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्र से 02 मोटर साईकले चुराई है जो आज उनको औने पौने दामो में बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है,जिस पर क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम ने थाना राजेन्द्र नगर पुलिस के साथ सयुक्त कार्यवाही करते हुए मुताबिक योजना के उक्त आरोपी को पकडा जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम (1).पवन यादव उर्फ काली नि. समाजवाद नगर छत्रीपुरा इन्दौर का होना बताया आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी पवन यादव ने बताया कि वर्ष 2019 में मैने राजेन्द्र नगर क्षेत्र से एक पेशन प्रो मो.सा. एम.पी. 09- एन.यू. 5400 चुराई थी तथा पिछले महिने मैने राजेन्द्र क्षेत्र से ही एक काले रंग की एक्टीवा जिसका नम्बर एम.पी.09.एस.जे. 9127 चुराई है। उक्त वाहनो के बारे मे पता करने पर थाना राजेन्द्र नगर इन्दौर पर पूर्व से चोरी के अपराध पंजीबद्व होना पाये गये आरोपी के आपराधिक रिकार्ड का पता करते आरोपी के विरुद्ध छत्रीपुरा , मल्हारगंज , व राजेन्द्र नगर इन्दौर में पूर्व के आपराधिक रिकार्ड पंजीबद्व होना पाये गये है आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जावेगी जिसमे इसके मददगार व अन्य साथियो के बारे में पता किया जावेगा जिससे की इन्दौर शहर के अन्य थाना क्षेत्र की वाहन चोरियों की वारदाते खुलने की सम्भावना है । आरोपी के विरुद्ध थाना राजेन्द्र नगर पुलिस द्वारा विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।


0 Comments