Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच जावद नयागांव के बीच हुआ सड़क हादसा, बस के नीचे आने से महीला की मौके पर दर्दनाक मौत, पुलीस पहुंची मौके पर

नीमच जावद नयागांव के बीच हुआ सड़क हादसा, बस के नीचे आने से महीला की मौके पर दर्दनाक मौत, पुलीस पहुंची मौके पर नीमच। जावद थाना क्षेत्र में  दर्दनाक सड़क हादसा ।  घटना आज गुरूवार दोपहर करीब 1 से 1.30 बजे के लगभग की जावद से नयागांव के बीच की  है। महिला बस की चपेट में आने से मौत हो गई, महिला का नाम मंगली बाई ग्राम अठाना निवासी है। नयागांव चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही कर रही है बताया जा रहा है कि, महिला बस की चपेट में आ गई, और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि, उक्त मृतिका महिला का नाम मंगली बाई पति छगनलाल धाकड़ है, और वह ग्राम अठाना की निवासी है। वे नयागांव किसी मौसर के कार्यक्रम मे अकेली गयी थी फिलहाल नयागांव चौकी पुलिस मौके पर है, और कार्यवाही जारी है।

Post a Comment

0 Comments