नीमच केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले महावीर नगर रेलवे फाटक पर मंगलवार बुधवार की मध्य रात्रि में एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसे जिला चिकित्सालय लाया गया। जहाँ पीएम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी अनुसार अनिल पिता कैलाश उम्र 23 साल जाति मेघवाल निवासी दीवान चौक ग्वालटोली मंगलवार बुधवार की रात्रि क़रीब ढाई बजे महावीर नगर रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आ गया । जिसके चलते उसके दोनों पाँव कट गए। जिसके बाद उसे जिला चिकित्सालय लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जहाँ बुधवार की सुबह जिला चिकित्सालय में पीएम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया वहीं के केंट पुलिस ने मर्ग क़ायम कर मामले में जाँच शुरू कर दी।
0 Comments