Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

कनाडिया थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हेडिंग छात्रों से भरी तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी युवक युवती की मौत दो अन्य छात्र गंभीर घायल सभी छात्र पार्टी कर लौट रहे थे

इंदौर 1 अक्टूबर शनिवार दिन रात कनाडिया थाना अंतर्गत बिचोली मरदाना स्थित ब्रिज के पास तेज रफ्तार में दौड़ रही छात्रों की कार ट्रक में पीछे से  घुस गई। इस दर्दनाक हादसे में छात्र और छात्र की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी छात्र पार्टी कर लौट रहे थे। कार से शराब की बोतल और गिलास मिले हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा रात्रि 2:50 बजे के लगभग हुआ है। पुलिस के मुताबिक मृतक के नाम उत्सव पिता किशोर कुमार सोनी 21 साल निवासी लाल मंदिर लाल गेट रोड झालावाड़ राजस्थान और समृद्धि पिता यश भंडारी 19 साल निवासी झालावाड़ राजस्थान है। हादसे में जयंत पिता प्रदीप सोनी 20 साल निवासी तिलक नगर और कुश पिता योगेश सोनी 21 साल निवासी महालक्ष्मी नगर घायल हो गए जिन्हें बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक सभी छात्र राहु स्थित एक होटल से पार्टी कर कार से लौट रहे थे। सभी छात्रों ने शराब पी रखी थी और कर में शराब की बोतल गिलास और नमकीन मिला है। हादसे में कर भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। संभवत कर में सवार छात्र तेज गति से कार को दौड़ा रहे थे जिसके कारण चालक छात्र ने नियंत्रण को दिया और कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। बताते हैं कि रात्रि 3:00 बजे पुलिस को सूचना मिली इस पर पुलिस अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और कर में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से बड़े अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दो छात्रों को मृत घोषित किया। कनाडिया थाना पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments