नीमच। कलेक्टर कार्यालय के सामने मेन रोड पर बुधवार दोपहर 1 बजे के करीब मालवीय बलाई समाज ने चक्काजाम किया है। चक्का जाम सरवानिया महाराज में बीते दिनों मिली एक युवक की लाश के मामले में किया गया है परिजनों ने हत्या करने वाले दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की है। उक्त मांगों को लेकर एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम एसडीएम ममता खेड़े को सौंपा है। बता दे की बीते दिनों सरवानिया महाराज की ट्रेचिंग ग्राउंड में उपरेडा निवासी राहुल मालवीय की लाश तीन टुकड़ों में मिली थी जिसको लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई थी। पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है। घटनाक्रम को लेकर 14 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को अब तक मामले में कोई सुराग नहीं मिला है इसको लेकर परिजनों ने नाराजगी जताते हुए चक्का जाम किया है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की मांग की है। इस दौरान दौरान मौके पर सीसी फूल सिंह परस्ते और गेट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा व सिटी थाना प्रभारी योगेंद्र सिसोदिया भी मौजूद है परिजनों को समझाइए दी गई जिसके बाद चक्का जाम खोला गया है।
0 Comments