नीमच। दिनांक 25 से 27 अक्टूबर तक विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय व कामधेनु सेना के संस्थापक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज अपने भक्तों सहित श्री कालभैरव, उज्जैन के दौरे पर है। इस दौरान उनका रात्रि विश्राम नीमच होगा मनीष चौधरी (तेजल मोबाइल्स) ने जानकारी देते हुए बताया कि महामंडलेश्वर स्वामी कुशालगिरी जी महाराज दिनांक 25 अक्टूबर को करीब सायं 6 बजे गायत्री मंदिर के पास स्थित तेजल मोबाइल शोरूम (तेजल मोबाइल्स) पर पधारेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत सम्मान कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान यहां पर महामंडलेश्वर के सैंकड़ों भक्त व अनुयायी मौजूद रहेंगे। इस दौरान महामंडलेश्वर अपना संक्षिप्त उद्बोधन भी देंगे महामंडलेश्वर का रात्रि विश्राम नीमच स्थित श्रेष्ठा पेराटाइज होटल में होगा 26 अक्टूबर को महामंडलेश्वर अपने भक्तों सहित चार पहिया वाहनों के काफीले के साथ उज्जैन स्थित काल भैरव मंदिर के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना कर जगत कल्याण की कामना करेंगे।
0 Comments