Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

ट्रैक्टर-ट्राली में छुपाकर ले जा रहे 78 किलो डोडाचूरा को जब्त किया हैं। डोडाचूरा प्लास्टिक के पांच कट्टों में भरा हुआ था। इस मामले में राजस्थान के एक तस्कर को गिरफ्तार

मंदसौर। भावगढ़ पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली में छुपाकर ले जा रहे 78 किलो डोडाचूरा को जब्त किया हैं। डोडाचूरा प्लास्टिक के पांच कट्टों में भरा हुआ था। इस मामले में राजस्थान के एक तस्कर को गिरफ्तारकिया गया हैं। अगर पुलिस की बात सही मानी जाए तो काले बाजार में डोडाचूरा 2000 हजार रुपये किलो बिक रहा हैं। क्योंकि पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में जब्त डोडाचूरा की कीमत 1.56 लाख रुपये बताई गई हैं नाकाबंदी कर की कार्रवाई जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सूचना मिलने पर भावगढ़ थाना प्रभारी केसी चौहान ने नाकाबंदी की। इसी दौरान एक नीले रंग के ट्रैक्टर को रोका। चालक 27 वर्षीय कालूराम पुत्र प्रभुलाल निनामा निवासी बोरी थाना पीपलखूट जिला प्रतापगढ़ (राज.) को हिरासत में लिया गया। ट्राली को जांच की तो उसमें प्लास्टिक के पांच कट्टों में भरा 78 किलोग्राम डोडाचूरा  मिला एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया हैं। गिरफ्तार आरोपित को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। इस मामले में सउनि सुरेश कुमार निनामा, प्रआर भूपेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह चौहान, आरक्षक अर्जुन सिंदल, आरक्षक कमलेश सूर्यवंशी, आरक्षक हेमंत चौहान, आरक्षक अनिल पाटीदार, आर यशवंतसिंह की सराहनीय भूमिका रही

Post a Comment

0 Comments