Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

थाना कोतवाली निम्बाहेडा व सदर निम्बाहेडा पुलिस द्वारा अपराधियों के संदिग्ध ठिकानों पर दी गई दबिश, दबिश में दौरान 17 संदिग्ध व्यक्ति किये गिरफ्तार

श्री राजन दुष्यन्त (IPS) पुलिस अधीक्षक महोदय चित्तौडगढ द्वारा चोरी, नकबजनी, लुट में चालान शुदा एवम् विभिन्न प्रकरणों में फरार/वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री बुगलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय चित्तौडगढ व श्री बेनीप्रसाद मीणा पुलिस उप अधीक्षक महोदय वृत निम्बाहेडा के निर्देशन में इमरोजा मन् रामसुमेर मीणा पु.नि. थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा व श्री विरेन्द्र सिंह पु.नि. थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा मय जाब्ता सूरज कुमार स.उ.नि., नवलराम स.उ.नि., देवेन्द्र सिंह स.उ.नि, लेखराज स.उ.नि, हरविन्द्र सिंह हैड कानि. 1584, हैड कानि. दिलीप, राकेश कानि. 142, विजय सिंह कानि. 1162, रामकेश कानि. 1623, रतन सिंह कानि. 586,  राजुसिंह कानि. 1263, रमेश कानि. 39, गिर्राज कानि. 1572  अमित कानि. 1596,  दिनेश कानि. 1221, कानि. नारायण, सुर्यभान की टीम गठित की गई। उक्त टीमों द्वारा कस्बा निम्बाहेडा में अपराधियों के सम्भावित ठिकानों पर दबिश

Post a Comment

0 Comments