Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

रतनगढ पुलिस को मिली सफलता अपहरण के मामलें में 05 आरोपीयों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त अल्टो कार को किया जप्त

नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अमित तोलानी के कुशल निर्देशन में जिले में अपराधों की पतारसी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुदरसिंह कनेश तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ श्री निरीक्षक शिवकुमार यादव द्वारा थाना रतनगढ के अपराध क्रमांक 146 / 2023 धारा 365, 34 भादवि में आरोपीगण 01. गिरधारीलाल पिता बगदीराम गुर्जर उम्र 42 साल निवासी ग्राम अनघोरा पुलिस चौकी जाट थाना रतनगढ जिला नीमच (म.प्र.). 02. नारायण पिता ऊंकारलाल गुर्जर उम्र 28 साल निवासी ग्राम अनघोरा पुलिस चौकी जाट थाना रतनगढ जिला नीमच (म.प्र.). 03. बद्रीलाल पिता पन्नालाल गुर्जर उम्र 33 साल निवासी ग्राम अनघोरा पुलिस चौकी जाट थाना रतनगढ जिला नीमच (म.प्र.). 04. सुभाष पिता देवीलाल जाति गुर्जर उम्र 32 साल निवासी ग्राम अनघोरा पुलिस चौकी जाट थाना रतनगढ जिला नीमच (म.प्र.). 05. महेन्द्र पिता देवीलाल जाति गुर्जर उम्र 27 साल निवासी ग्राम अनघोरा पुलिस चौकी जाट थाना रतनगढ जिला नीमच (म.प्र.) के द्वारा सामाजिक झगडे के रुपये-पैसे की लेन-देन को लेकर दिनांक 29.07.2023 को ग्राम मुकेरा से पीडित को जबरजस्ती अपहरण कर अल्टो कार में ले गये थे। उक्त प्रकरण में पीडित को दस्तयाब किया जाकर उपरोक्त आरोपीगणों को दिनांक 02.08.2023 को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार आरोपीयों की निशादेही से अपराध में प्रयुक्त अल्टो कार जप्त की गई इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक शिवकुमार यादव एंव उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments