पिपलियामंडी:- नारायणगढ़ थाना क्षेत्र मनासा रोड बंड पिपलिया के यहां सड़क हादसा में हीरालाल पिता सत्यनारायण धनगर उम्र 25 वर्ष निवासी चचोर थाना क्षेत्र मनासा की मौके पर मोत हो गई है जानकारी के अनुसार शाम 7 बजे के लगभग मनासा रॉड पर एक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक टवेरा कार और बाइक में भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार चचोर निवाशी हीरालाल पिता सत्यनारायण धनगर की मौके पर मोत हो गई और दूसरा कमल पिता हरिशंकर मेघवाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे नारायणगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के बाद जिला अस्पताल मंदसौर रेफर किया है वही हीरालाल का शव नारायणगढ़ हॉस्पिटल रखा गया है जिसका कल पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौपा जाएगा।
0 Comments