राजधानी। भोपाल। में पुजारियों ने किया बड़ा आंदोलन, आपको बता दें कि कलेक्टर के द्वारा मंदिर की जमीन को नीलामी किए जाने के कारण यह आंदोलन किया गया है जिसमें करीबन 5 हजार के लगभग पुजारियों ने अधिक संख्या में भोपाल पहुंचकर विधानसभा का घेराव किया है, जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने कई पुजारियों को गिरफ्तार कर वाहनों में भर कर भोपाल से करीबन 5 किलोमीटर की दूरी पर जाकर छोड़ा गया है, जहां से वापस न आ सके, भारतीय जनता पार्टी की सरकार के राज में आज फिर भोपाल में शर्मशार करतुत की केसरिया हिन्दू वाहनि के सेना के बेनर तले सभी संगठन के पुजारीयो ने अपनी मांगों को लेकर घेराव किया गया है, जिसमें करीब तीन हजार पुजारियों की संख्या में इक्कठे होकर राम मंदिर की जमीन को नीलाम करने को लेकर भोपाल में बेठक की गई है, जिसमें सभी पुजारियों ने मिलकर विचार किया है, की वर्तमान में सरकार पिछले 18 साल से पुजारियों की कोई सहायता नही कर रहीं हैं, आये दिन अत्याचार हो रहे हैं, बढ़ते अत्याचार को लेकर,पुजारियों ने निर्णय लिया और विधानसभा का घेराव किया गया है, जिसमें सभी चलकर सरकार एवं नेता जो पुजारी का उपयोग केवल तड़का लगाने के काम लेते उनको अवगत करवाया जाएं की मंदिर की जमीन को नीलाम नहीं होने देंगे, इसी मामले को लेकर पुजारी मंदिर से निकले और पंहुच गये भोपाल उनको क्या पता था कि सरकार उनके साथ और भी ज्यादा अत्याचार अन्याय कर सकतीं है, सरकार जब पुजारी भगवान मनन करते हुए जा रहे थे, तभी थोड़ा आगे चलकर पुलिस ने रोक लिया और जब पुजारी कहने लगे हमें आगे जाने दो लेकिन सरकार के आदेशानुसार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मान करने पर धक्का दे देकर बस में भरकर भोले भाले पुजारी को एसी जगह पर छोड़ा जहा से उनको आना मुश्किल हो गया है,जब जगत के पालन करने वाले की सेवा करने वालों के साथ जो व्यवहार किया गया है, वह भी धर्म के नाम भरोसा देने वाले ने यह करतुत की इससे शर्म कि और बात और क्या हो सकती है,
0 Comments