Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

रवि तबियत ठीक होते ही खुद होगा थाने में पेश आरोप में 20 हजार की रिश्वत प्रताड़ित दबाव टीआई साहब रवि पर 18 अपराध रवि ने कबूले गुनाह 18 में कितने केस सही और कितने झूठे हैं जांच करो साहब टीआई साहब ने किया पत्रकार को व्हाट्सएप पर ब्लॉक चौथे स्तंभ पर क्या असर पड़ेगा एसपी साहब

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ थाना रवि कुशवाह के मामले को सच्चाई से लिखने कि हिम्मत जब अखबार में प्रकाशित किया तो सब चौकन्ने रह गए,जुबान पर ओनली टुडे न्यूज का नाम सामने आया है, और कई पुलिस कर्मी से मिली भगत जेसे दादा पहलवानो की भी उड़ गई नींद, और भगदड़ सी मच गई,जो नरसिंहगढ़ राजगढ़ जिले से लेकर भोपाल आईजी साहब तक ज़ोरो गूंज उठा, इस बारे में आईजी साहब एवं डीआईजी मेडम को व्हाट्सएप द्वारा जानकारी दी और उनके संज्ञान में मामले को पहुंचा दिया है,अब आईजी साहब इन पर क्या एक्शन लेते है इस मामले को लेकर ऐसे कई सवाल खड़े होते जा रहे हैं,आखिर  रवि ने जहर क्या सोच कर खाया कहीं ऐसा तो नहीं कुछ सिक्को का दूसरा पहलू हैं, जिस पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। उन सिक्को का पहलू यह तो नहीं कि पुलिस वालों ने रवि को मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित केसे किया होगा जो युवक को जहर ख़ाना पड़ा है, कही ऐसा तो नहीं कि 20000 रुपए मांगे जो रवि नहीं दें पाया है,क्या मजबूरी थी या मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित केसे हुआ होगा जो उसने जहर खा कर मौत को गले लगाने का प्रयास किया है, इस पक्ष पर अभी तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं हुई गलत काम करने वाले रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों पर विभाग इतना मेहरबान क्यों है, कहीं ऐसा तो नहीं कि बड़िया मलाई मिल रही हैं,इसीलिए इन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है रवि का कहना में फरारी में हूं मेरे हालात ठीक होते ही एक दो दिन में खुद थाने में सरेंडर हो जाउंगा, मुझे जेल में डाल देंगे तो भी में इन लोगो पर कार्रवाई की मांग करूंगा चाहे एक बार और मोत को गले लगाना पड़े, और कहा मुझसे इन तीनों के द्वारा पहले भी पेसो की मांग की थी, जिसमें मने अपनी मोटर साइकिल बेच कर कुछ पेसे दिए थे, लेकिन इस बार तो हद करदी 20 हजार रुपए मांगे और प्रताड़ित किया जिसके चलते जहर खाया था,मेरे उपर पहले के भी कई मामले चल रहे हैं जिसमें में पेशी करने जाता था,और मुझे इनके द्वारा प्रताड़ित किया जाता था, की पेसे लेकर आ नहीं तो शराब गांजे का झूठा केस दर्ज कर जेल भेज दिया जायेगा इसको लेकर में पेशी करने नहीं गया तो, पुलिस ने मुझे फरारी में डाल दिया इसी बीच मेने मोत को गले लगाने का प्रयास किया और जिसमें टीआई साहब ने जो 18 अपराध बताएं है,मेरा मानना यह है कि मेरे उपर 22 केस दर्ज हैं जिनमें मुझे सजा नहीं पड़ी है, जिसमें कई केस झूठे भी है, जिसकी जांच करवाई जाये कितने केस झूठे और कितने केस सही साबित होते हैं थाने में 3 सालों से पदस्थ थे, 9 पुलिस आरक्षकों के तबादले कर तो दिए हैं,और भी कई आरक्षक थाने की जड़ पकड़े हुए हैं जिनके उपर बड़े साहब का हाथ है,थाने के इस मामले से और भी कई तरह तरह के सवाल खड़े होते जा रहे हैं आवेदन जब राजगढ़ एसपी साहब को दिया तो उन्होंने कहा मामले की जांच चल रही है फिलहाल हम नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी के बयान नहीं ले पाये चूंकि टीआई साहब को जब व्हाट्सएप द्वारा भेजी गई जानकारी के चलते उन्होंने हमें व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया गया है, आखिर किस कारण से ब्लॉक किया है, या कोई खास वजह थी, कही ऐसा तो नहीं हमने जो थाने की सच्चाई को उजागर किया है, या कोई और वजह है, हमने इस बारे में एसपी साहब को भी बताया है, की नरसिंहगढ़ टीआई साहब ने हमें व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है, एसपी साहब अगर पत्रकारों को पुलिस ब्लॉक करने लगी तो भारत के चौथे स्तंभ पर क्या असर पड़ेगा और क्या कहेंगी जनता, या फिर हम पत्रकारिता करना छोड़ दें ,पत्रकारों की सच लिखने कि हिम्मत को आखिर क्यों कजमजोर किया जा रहा है, अब इस एसपी साहब कोई एक्शन लेंगे या नहीं।

Post a Comment

0 Comments