Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सहकारिता मंत्री आंजना ने अष्टादश कल्याण महाकुम्भ के सप्तम दिवस पर आयोजित राम कथा में पहुचकर धर्मलाभ लिया

निम्बाहेड़ा 10 जून 2023 श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ एवं शोध संस्थान, श्री कल्लाजी मन्दिर मण्डल न्यास द्वारा दिनांक 3 जून से 11 जून तक आयोजित अष्टादश कल्याण महाकुम्भ के सप्तम वें दिवस शुक्रवार को राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने राम कथा में पहुचकर धर्मलाभ लिया। इस दौरान मंत्री आंजना ने श्री शेषावतार कल्ला जी के दर्शन कर क्षेत्र में अमनो चेन खुशहाली की कामना की इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, वार्ड पार्षद फिरदौस बेगम, ओम बाहेती, मण्डल अध्यक्ष आजाद जाट, रामगोपाल वैष्णव, मोती पूर्सवानी, श्यामदास बैरागी कल्लाजी वेदपीठ के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments