Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंदसौर महू नीमच रोड स्थित मन्दसौर कृषि उपज मंडी के समीप दिनदहाड़े तीन लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की और युवक से नगदी भी ले उड़े।

मंदसौर महू नीमच रोड स्थित मन्दसौर कृषि उपज मंडी के समीप दिनदहाड़े तीन लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की और युवक से नगदी भी ले उड़े।
घायल व्यक्ति को सिर में चोट आई है और हाथ भी फेक्चर हुआ है जानकारी के अनुसार घायल इजराइल के पिता ने बताया कि पप्पू डॉन उर्फ आजाद ने आज कृषि उपज मंडी के समीप ट्रांसपोर्ट नगर में मेरे बेटे के साथ मारपीट की ओर मोबाइल, 20 हजार रूपए नकदी भी छीन लिए गए। घायल अवस्था में मेरे बेटे को जिला अस्पताल में इलाज के लाया गया। मारपीट के दौरान सिर में चोटें आई और एक हाथ भी फ्रेक्चर हो गया। मारपीट करने वाले से हमारा कोई लेनदेन नही है और नही कोई लड़ाई झगड़ा है।

Post a Comment

0 Comments