मनासा शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में 17 अप्रैल आज डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि गोष्ठी आयोजित की गई l श्रद्धांजलि कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था प्राचार्य डॉ.एम. एल. धाकड़ ने श्रद्धांजलि देते हुए विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक, आस्थावान, और भारतीय संस्कृति के संवाहक रहे उन्हें याद करना गौरव की बात है। इस अवसर पर रा.से. यो.कार्यक्रम अधिकारी प्रो.अरुण कुमार चौरसिया एवं प्रो पंकज चौहान ने भारत रत्न से सम्मानित महान दार्शनिक के रूप में ख्यात डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम. एल धाकड, रा.से. यो.कार्यक्रम अधिकारी प्रो.अरुण कुमार चौरसिया ,प्रो पंकज चौहान सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
0 Comments