Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

आपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत एक वर्ष से गुमशुदा एक नाबालिग बालिका को सीकर राजस्थान से किया दस्तयाब, एक आरोपी को किया गिरफ्तार रतनगढ पुलिस को मिली सफलता,

रतनगढ़। मुख्यमंत्री एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नाबालिक बालक/बालिकाओं के संबंध में चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच अमित कुमार तोलानी के कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच एस एस कनेश एवं एसडीओपी जावद रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना रतनगढ निरीक्षक शिवकुमार यादव द्वारा एक वर्ष पूर्व से गुमशुदा एक नाबालिक बालिका को सीकर राजस्थान से आरोपी के कब्जे से दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 14 अप्रैल 2022 को थाना रतनगढ़ के ग्राम नयागाँव थाना रतनगढ़ से एक नाबालिक बालिका के गुम हो जाने के संबंध में सुचना प्राप्त हुई थी। जिस पर से थाना रतनगढ़ पर अपराध क्रमांक 50/2022 धारा 363 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अपहृता नाबालिक बालिका की दस्तयाबी हेतु सतत् एवं सार्थक प्रयास कर दिनांक 19 अप्रैल 2023 को अपहृता नाबालिग बालिका को आरोपी के कब्जे से सीकर राजस्थान से दस्तयाब किया जाकर एक आरोपी महेन्द्र पिता खुमान सिंह जाति बंजारा निवासी नयागाँव थाना रतनगढ़ को गिरफ्तार किया गया उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवकुमार यादव थाना प्रभारी रतनगढ, सउनि कैलाश राठौड़, प्रआर 57 रुपेन्द्रसिंह, प्रआर प्रदीप शिन्दे सायबर सेल नीमच, आरक्षक 473 कृष्णा धाकड़ व आरक्षक 301 ईश्वर सिंह चौहान की सराहनीय भूमिका रही

Post a Comment

0 Comments