निम्बाहेड़ा 11अप्रैल, 2023 निंबाहेड़ा में यहां महात्मा ज्योतिबा फुले जी की 196 वी. जन्म जयंती के अवसर पर मंगलवार कों सयुक्त माली समाज द्वारा नगर मे शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गो से होते हुए पुलिस चोकी चितोड़ी गेट पर पहुंची जहां राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की और से कांग्रेसजनों ने माली समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का आत्मिय स्वागत एवम् अभिनन्दन किया गया इस दौरान मंत्री आंजना की और से नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख ने रथ में विराजीत महात्मा ज्योतिबा फुले जी की तस्वीरं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया इस अवसर पर पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला फुटबाॅल संघ उपाध्यक्ष मोहम्मद कुरैशी, जिला क्रीड़ा परिषद सदस्य मुकेश पारख, पार्षद बंशीलाल राईवाल, मुकेश मेघवाल, मुफिद खान, रोमी पोरवाल,राजेश सांड, कालु कुमावत, जावेद खान, ओम बाहेती, नितेश लोठ, कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष आजाद बापु, उपसरपंच शम्भुलाल कुमावत, ज्ञानचंद पालेचा, महावीर पालेचा, मोहन पीरा, भोलाराम मारवाड़ी, मोहम्मद अली, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष धीरज नगरिया, विशाल वर्मा, मनोहर माली, मुकेश माली,बालकिशन अहिर, हिम्मत सिंह कुमावत, दीपक धाकड़, पूरण अंाजना, समरथ रेगर, अकित जैन, रामलाल खटीक, किशन राजोतिया, हरीशचंद्र शर्मा, आदित्य पहाडिया, समरथ रेगर, ललित टांक, विकास धाकड़, राघव लडडा, संग्राम अहिर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
0 Comments