नीमच :- गौ रक्षा दल प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री कृष्ण केसरियानाथ उचेड गौशाला अध्यक्ष विक्रम सिंह सोनगरा जमुनिया खुर्द ने गौ रक्षा दल नीमच जिला सचिव सचिन नागदा के साथ नवनियुक्त जिला कलेक्टर दिनेश जैन से सामान्य भेट कि व गौ माता कि तस्वीर भेट कि नीमच जिले में आने पर बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी सोनगरा ने कलेक्टर महोदय से चर्चा करते हुए बताया कि लगातार पिछले चार से पांच वर्षों से मध्यप्रदेश राजस्थान बॉर्डर पर गौ रक्षा दल जिला नीमच द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ गो तस्करों पर कार्रवाई करवाने हेतु लगातार कार्य चालू रहता है छोटी बड़ी गाड़ियों में पशुओं को ठोस ठोस कर कत्लखाने ले जाया जाता है गुप्त सूचना के आधार पर सभी पशुओं को मुक्त कराकर गौशाला भिजवाया जाता है वह गौ तस्करों पर कानूनी कार्रवाई करवाई जाती है यह भी बताया कि संगठन के माध्यम से गौ पुत्र सेवा समिति पंजीयन संस्था द्वारा गौशाला का भी संचालन किया जा रहा जो श्री कृष्ण केसरियानाथ गोसेवा जीवदया संस्थान के नाम से मनासा तहसील के उचेड गांव में 1 वर्ष से अभी तक गौशाला का संचालन भी चल रहा है जिसमें अनाथ बेसहारा लावारिस एक्सीडेंटल नेत्रहीन जैसे पशुओं को आसरा दिया जाता है गौशाला का पंजीयन भी गौ संवर्धन बोर्ड द्वारा माननीय पिछले कलेक्टर साहब के मार्गदर्शन में हुआ है गौशाला की चारागरा की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को मुक्त करवाने व गौशाला को व्यवस्थित रूप से का निर्माण करवाने के लिए भी खास चर्चा की गई
0 Comments