नीमच। शहर के विकास नगर में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने 3 दिन में पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी गए आभूषण भी जब्त किए गए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी आशुतोष पिता रविदत्त शर्मा उम्र 56 साल निवासी म.न. 384 विकास नगर 14/4 नीमच ने हाजिर थाना आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 13.04.23 को सुबह 11 बजे बाद कोई अज्ञात बदमाश मेरे घर में घुसा और अलमारी में रखी नगदी व सोने चांदी के जेवर चुराकर फरार हो गया। आभूषण में एक सोने की चैन, दो सोने के पैण्डल, एक जोड सोने के कान के टॉप्स, दो जोड़ चांदी की पायजेब, दो चांदी के सिक्के सहित अन्य शामिल थी। इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया। मुखबिर तंत्र की सक्रियता से पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात कबूली। इस पर पुलिस ने उसके कब्जे से आभूषण जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र पिता गोपाल सुथार उम्र 39 निवासी हालमुकाम द्वारिकापुरी कॉलोनी, गार्डन नंबर 1 के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की है।
0 Comments