Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

ड्रीम-11 में जीते दो करोड़,हैकर ने युवक का नंबर बदला सिम पोर्ट करने के बाद दे रहा धमकी, रुपए अटके अब युवक अपने ही रुपए ड्रीम 11 एप से निकाल नहीं पा रहा है। उसे अलग-अलग नंबरों से धमकी भी दी जा रही है। मामले की साइबर थाना पुलिस जांच कर रही है।

चित्तौड़गढ़ ड्रीम 11 में दो करोड़ रुपए जीतने के बाद हैकर ने युवक की रजिस्टर्ड सिम को पोर्ट करवा ली। अब युवक अपने ही रुपए ड्रीम 11 एप से निकाल नहीं पा रहा है। उसे अलग-अलग नंबरों से धमकी भी दी जा रही है। मामले की साइबर थाना पुलिस जांच कर रही है।चित्तौड़ के काराखेडी (कसाराखेडी), चंदेरिया निवासी अनिल पुत्र नारायणलाल साहू ने साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि ड्रीम 11 एप पर टीम बनाई थी। 4 अप्रैल को डीएल वर्सेस जीटी के बीच जो मैच हुआ था, उसमें 49 रुपए वाला कॉन्टेस्ट ज्वाइन किया था अनिल साहू को फर्स्ट रैंक मिली थी, जिसके बाद अनिल को 2 करोड़ रुपए ड्रीम एप की आईडी में मिल गए थे। उसमें से अनिल ने दो लाख 10 हजार रुपए विड्रवाल किया था। एप के वॉलेट में एक करोड़ 37 लाख 89 हजार 800 रुपए बाकी थे। जिस नंबर से आईडी को रजिस्टर्ड कर रखा था। इस नंबर को किसी हैकर ने पोर्ट करवा ली पोर्ट करने से नहीं हो पा रहा लॉगिन पोर्ट करने से अब अनिल अपनी आईडी लॉगिन नहीं कर पा रहा है। इतना ही नहीं हैकर अलग अलग नंबरों से फोन करके बार बार धमकी दे रहा है। इससे पहले किसी एक अनजान नंबर से लगातार फोन आ रहे थे, जो अनिल साहू से बार बार उसकी बैंक डिटेल पूछ रहा था इसके अलावा आईडी में जो नंबर रजिस्टर्ड है, वो नंबर भी पूछ रहा था। अनिल साहू ने बताया कि यह ऐप अभी हैकर यूज कर रहा है और उसी अकाउंट में बाकी के रुपए करीब 1 करोड़ 36 लाख रुपए है।

Post a Comment

0 Comments