Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंदसौर पुलिस को मिली सफलता 04 आरोपियो के कब्जे से 07 चोरी की मोटरसाईकल को जप्त

पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मंदसौर द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी को आदेशित किया गया था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी थाना नई आबादी  श्री संदीप सिह मंगोलिया के नेतृत्व में वाहन चोरी करने वाले शातिर बदमाशो का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है शातिर बदमाशो से सात मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पतारसी के दौरान गठित टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की आरोपी श्याम के घर पर चोरी की मो सा खडी है । जिसके संदर्भ मे आरोपी श्याम से पुछताछ करते उसने उसके साथी अन्य आरोपीयो के बारे मे बताया जो भी वाहन चोरी मे संलिप्त है जिनके छुपाये स्थान से भी चोरी की मोटरसाईकिलो को जप्त किया गया है ओर आरोपीगणो के कब्जे से कुल 07 मोटर साईकिल जप्त करने मे सफलता हासिल की है गिर आरोपी के नाम- 01. अर्जुन पिता सुरेश कनारची उम्र 22 साल निवासी ग्राम निपानिया मेघराज मंदसोर  02. धर्मेन्द्र सिह पिता राम सिह राजपुत उम्र 22 साल निवासी ग्राम निपानिया मेघराज मंदसोर 03. भारत पिता भंवरलाल मीणा उम्र 26 उम्र 26 साल निवासी ग्राम निपानिया मेघराज 04. श्याम पिता उदयलाल धनगर उम्र 28 साल निवासी ग्राम निपानिया मेघराज मंदसोर क्र मैकर्स का नाम इजिन न चैचिस न रजिस्ट्रेशन न.1CD DAWN, लाल कलर 04G27E30206 04G27F27493 MP43BB2742 2 TVS Victor, GRAY COLOUR GF1HH1961523 MD625GF19H1H61243 MP43DY6146 3 TVS घिसे हुए अस्पष्ट आगे के 04 अंक घिसे पीछे के AB1641G80283 बिना नंबर 4 TVS SPORTS NF5HK1500251 MD625PF56K1H00989 MP-14NB 2399 5 HERO SPL PLUS HA10EKCHG01474 MB2HA10APCHG01240 MP14MJ 8304 6YAMAHA RX100 अस्पष्ट अस्पष्ट 7 TVS APACHI CE4HK2905784 MD634CE48K2H05890 RJ35SL 0943 पुलिस टीम:-  उक्त कार्यवाही में श्री संदीप सिंह मंगोलिया थाना प्रभारी ऩई आबादी, सउनि फिरोज कुरेशी, का प्रआर 653 गगन राठोर, प्रआर 33 नरेन्द्र धनगर, प्रआर 72 जीवन राठोर, आर 376 भरत, आर 807 कन्हेयालाल, आर 786 नेमाराम, आर 318 जितेन्द्र सिह, आर 903 पुष्पराज सिह़, प्रआर 105 नरेन्द्र सिह का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments