Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

BIG NEWS : मंदसौर पुलिस को मिली सफलता सेक्स रैकेट के जरिए सायबर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश


BIG NEWS : मंदसौर पुलिस की मिली सफलता सेक्स रैकेट के जरिए सायबर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफा मंदसौर। सेक्स रैकेट एक्सटॉर्शन के माध्यम से सायबर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 3 आराेपियाें को गिरफ्तार किया। 2 आरोपी फरार हैं। जिले में बदमाशों ने 28 फर्जी अकाउंट खुलवाकर करीब 1 करोड़ 45 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया। सायबर प्रभारी टीआई जितेंद्र सिसौदिया ने बताया लंबे समय से सेक्स रैकेट एक्सटॉर्शन की शिकायत मिल रही थी। इसी दौरान यह तथ्य सामने आया कि साइबर ठग द्वारा राजस्थान के भरतपुर से करोड़ों रुपए की ठगी की जा रही है। इसकी लिंक मंदसौर जिले से होकर बैंक खातों के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। टीम ने निगरानी रखते हुए थाना सीतामऊ पुलिस टीम के सहयोग से कुछ व्यक्तियों को चिह्नित किया। उनकी गतिविधियों पर निगाह रखी। महोबा निवासी दशरथ पिता राधेश्याम बांधी ने जानकारी दी कि उसके आधार कार्ड, पैन कार्ड पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैंक खाता खुलवाकर लाखों रुपए का ट्रांजेक्‍शन करवाया जा रहा है। मामले में पानपुर निवासी लाला शाह उर्फ सद्दाम पिता सत्तार शाह (28), महुआ थाना सीतामऊ निवासी हरीश पिता कुशाल मालवीय (30), नरसिंह पिता गणेशराम मालवीय (24) को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि भरतपुर निवासी द्वारा कुछ चिह्नित आरोपियों से आमजन को लालच देकर उनसे अकाउंट खुलवाया जा रहा था। इसमें वहां बैठे हुए ठग देश-विदेश में रह लोगों को न्‍यूड वीडियो कॉल (सेक्‍सटॉर्शन) के माध्‍यम से ब्‍लैकमेल कर सायबर ठगी कर रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने जिले में डेढ़ माह के भीतर कुल 28 अकाउंट खुलवाए। इसमें 1.45 करोड़ रुपए से अधिक राशि आहरित की गई। यह राशि ब्लैकमेल, न्‍यूड वीडियो कॉल (सेक्‍सटॉर्शन) या अन्य किसी सायबर फ्रॉड के माध्यम से प्राप्त की गई। इतना ही नहीं बदमाशों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी धोखे से सेक्सटॉर्शन के माध्‍यम से ब्‍लैकमेलिंग कर राशि खातों में जमा करवाई और भरतपुर राजस्‍थान से निकाली। दो आरोपी सूंठी निवासी जीवन पिता सुरेश पाटीदार व भरतपुर राजस्थान निवासी राहिल मुसलमान फरार हैं। दोनों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments