Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

महाशिवरात्रि पर्व के तहद महिला संगीत और कलश यात्रा संपन्न शाही सवारी के साथ ठाठ बाट से कल नगर भ्रमण पर निकलेगे महादेव हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा


सिंगोली:- महाशिवरात्रि पर्व के तहद सिंगोली क्षैत्रवासियो एवं महादेव महाकाल भक्तो द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी निकलने वाली सातवी शाही सवारी में आयोजित 6 दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व के कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत 16 फरवरी शुक्रवार को भव्य कलशयात्रा निकली जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।शुक्रवार को मंगल कलशयात्रा नदीश्वर महादेव से 12:15 बजे आरंभ हुई जो नीमच रोड नाका,न्यु बस स्टेंड,तिलस्वां चौराहा,पुराना बस स्टेंड, विवेकानंद बाजार,बापू बाजार,आजाद चौपाटी,चारभुजा मंदिर होते हुए चौधरी मोहल्ला,अहिंसा पथ होकर तहसील परिसर स्थित शिव मंदिर होते हुए गोतमालय भवन में संपन्न हुई।कलशयात्रा में लाल, पीले परिधान पहने बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश उठाते हुए नाचते झूमते हुए आयोजन में सम्मिलित हुई जबकि इसके एक दिन पहले 16 फरवरी गुरुवार रात 8 बजे तहसील परिसर स्थित शिव मंदिर पर शिव पार्वती विवाह के उपलक्ष्य में भव्य महिलासंगीत का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं,युवक युवतियों द्वारा सावरियाॅं अनिल बेण्ड द्वारा प्रस्तुत भजनों पर थिरकते हुए आयोजन को भव्यता प्रदान की। कलश यात्रा से पूर्व को नगर परिषद द्वारा पानी के टैंकर से सड़क को शीतल किया गया  कल शनिवार को भुतेश्वर महादेव मंदिर से बाबा देवादीदेव महादेव अपनी शाही सवारी के साथ भक्तो संग बरात लेकर नगर भ्रमण करते हुए तहसील प्रागंण स्थित महादेव मंदिर पहुंच मैया पार्वती संग विवाह रचा शाही सवारी ब्राह्मणी नदी पर स्थित नंदीश्वर महादेव पहुचेगी शाही सवारी पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी महादेव भक्त सेवा मण्डल द्वारा सभी क्षैत्रवासियो से आयोजन में सहभागिता कर भव्य रूप प्रदान करने की अपील की है

Post a Comment

0 Comments