Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नारायणगढ थाना क्षेत्र के बुढा चौकी अंतर्गत गांव तलावपिपलिया में प्रह्लाद पिता मोहनलाल मालवीय अपने ही कुवे में गिर गया जिसकी मोके पर ही मौत


गाँव तलावपिपलिया कूवे में गिरे व्यक्ति का शव पुलिस ने बाहर निकाला मल्हारगढ़ बुढा प्राप्त जानकारी अनुसार नारायणगढ थाना क्षेत्र के बुढा चौकी अंतर्गत गांव तलावपिपलिया में प्रह्लाद पिता मोहनलाल मालवीय अपने ही कुवे में गिर गया जिसकी मोके पर ही मौत हो गई जिसकी सूचना पुलिस को दी गई तुरंत बुढा चौकी प्रभारी अभिषेक बोरसी ओर उनकी टीम मौके पर पहुची ओर पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला आगे की कार्यवाही जारी।

Post a Comment

0 Comments