Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंदसौर पुलिस थाना नारायणगढ़ को मिली सफलता 100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद मौके से 01 आरोपी तस्कर को किया गया गिरफ्तार, 02 फरार आरोपियों को तलाश जारी


मंदसौर चौकी पुलिस बूढा ने नापाखेडा- जोधापिपलिया आम रोड से सिल्वर रंग की रेनाल्ड ट्रीबर कार क्र RJ27-UB9243 को चेक करते आरोपी नरेन्द्र सिंह पिता ईश्वर सिंह कछावा जाति सौंधिय राजपूत उम्र 26 साल निवासी आर्डी थाना नाहरगढ द्वारा अपनी कार के अन्दर कुल 100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा परिवहन करते हुए मौके पर पकड़ा। आरोपी ने पूछताछ पर उक्त जप्तशुदा डोडाचूरा अर्जुन पिता परसराम डांगी निवासी सुदवास थाना नाहरगढ से लाना तथा मोनु निवासी सुसनेर को देने जाना बताया । मामले में थाना नारायणगढ़ पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र 354/2022 धारा 8/15 NDPS Act के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। आरोपी द्वारा दी गई जानकारीयो की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है गिर. आरोपी: 1. नरेन्द्र सिंह पिता ईश्वर सिंह कछावा जाति सौंधिय राजपूत उम्र 26 साल निवासी आर्डी थाना नाहरगढ फरार आरोपी: 1. अर्जुन पिता परसराम डांगी निवासी सुदवास थाना नाहरगढ 2. मोनु निवासी सुसनेर*100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त तस्करी में प्रयुक्त सिल्वर रंग की रेनाल्ड ट्रीबर कार क्र RJ27-UB9243 किमती 7,00,000 रुपये
की जप्त कार्य का विवरण: चौकी पुलिस बूढा ने नापाखेडा- जोधापिपलिया आम रोड से सिल्वर रंग की रेनाल्ड ट्रीबर कार क्र RJ27-UB9243 को चेक करते आरोपी नरेन्द्र सिंह पिता ईश्वर सिंह कछावा जाति सौंधिय राजपूत उम्र 26 साल निवासी आर्डी थाना नाहरगढ द्वारा अपनी कार के अन्दर कुल 100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा परिवहन करते हुए मौके पर पकड़ा। आरोपी ने पूछताछ पर उक्त जप्तशुदा डोडाचूरा अर्जुन पिता परसराम डांगी निवासी सुदवास थाना नाहरगढ से लाना तथा मोनु निवासी सुसनेर को देने जाना बताया । मामले में थाना नारायणगढ़ पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र 354/2022 धारा 8/15 NDPS Act के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। आरोपी द्वारा दी गई जानकारीयो की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है गिर. आरोपी: 1. नरेन्द्र सिंह पिता ईश्वर सिंह कछावा जाति सौंधिय राजपूत उम्र 26 साल निवासी आर्डी थाना नाहरगढ फरार आरोपी: 1. अर्जुन पिता परसराम डांगी निवासी सुदवास थाना नाहरगढ
2. मोनु निवासी सुसनेर

Post a Comment

0 Comments