Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

निम्बाहेड़ा 01 अक्टूबर। दो साल बाद निम्बाहेड़ा में नगर पालिका द्वारा लगाया गया राष्ट्रीय दशहरा मेला अव्यवस्थाओं और लापरवाही की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है जहां मेले में अव्यवस्थाएं चारों ओर दिखाई दे रही है वहीं 6 दिन बीत जाने के बावजूद मेला परवान नहीं चढ़ पाया है। दो साल बाद मेले में आए दुकानदारों ने ऊंची कीमतों पर दुकानें ली लेकिन न तो दुकानदारों और न ही मेलार्थियों को मेले का आनन्द मिल पा रहा है। ऐसा लगता है कि मेले की आड़ में नगरपालिका बोर्ड चांदी कूटने में लगा है। बीती रात मीरा रंगमंच पर एम मानसी जी इवेन्ट मुम्बई द्वारा आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सेलिब्रिटी सिंगर अजय हुड्डा प्रस्तुति देने आए थे। सेलिब्रिटी सिंगर होने के नाते बड़ी संख्या में लोग उत्साह से वहां पहुंचे लेकिन बोर्ड द्वारा हुई डिलिंग के अनुसार वे मात्र 30 मिनट का कार्यक्रम देकर लौट गए और गाढी कमाई के 11 लाख रूपये को पलीता लगा दिया। इस संबंध में वहां मौजूद दर्शकों ने इसे निराशाजनक कार्यक्रम बताया वही आम लोगों का कहना है कि गाने में सिर्फ रिकॉर्ड बजाया जा रहा था। न तो मंच पर वाद्य यंत्र बजाने वाले लोग थे और सिंगर हुड्डा महज होंठ हिलाकर 11 लाख कि चपत लगा गए। बात करे पिछले मेलों की तो मीरा रंग मंच पर कार्यक्रमों का अच्छा इतिहास रहा है। ऐसी निराशाजनक प्रस्तुतियों से मेलार्थियों को निराशा हाथ लग रही है 30 रूपये की कचौरी, 60 की चाट » मेले में महंगाई का आलम दशहरे मेले में जहां रोजमर्रा की सामान्य वस्तुएं भी ऊंची दरों पर बेची जा रही है वहीं खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान पर है। मेले में कचौरी 30 रूपये में और चाट 60 रूपये में बेची जा रही है वहीं दूसरी वस्तुओं की कीमतें भी बहुत अधिक है। मेले के दुकानदारों का कहना है कि इतने ऊंचे दामों पर दुकाने ली है तो उनका खर्चा कैसे निकालें वहीं मेले में अव्यवस्थाओं का भी अम्बार लगा है


मनासा शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गांधी जयंती मनाई गई। जिसमें सर्वप्रथम महाविद्यालय परिसर में स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक कूड़ा करकट एवं गाजर घास की सफाई की एवं नशा नहीं करने हेतु नशामुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में स्वयंसेवक समीर मंसूरी, मनोज राव ,फरजाना मंसूरी, हेमंत चौहान ,आयुषी अरोरा, प्रमोद राठौर, समीर मंसूरी  ,सोनू जोलान्या, पहलाद गुर्जर ,रंगलाल गुर्जर, सुनील माली ,गोपाल गुर्जर आदि बड़ी संख्या में एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments