Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच कैंट को मिली सफलता चोरी की तीन मोटर साईकले बरामद व दो अंर्तराज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार


नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सूरज कुमार वर्मा श्रीमान अतिo पुलिस अधीक्षम महोदय श्री सुंदरसिंह कनेश एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री फूलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी नीमच कैंट राजेन्द्र नरवरिया के निर्देशन मे वाहन चोरी की पतारसी हेतु गठित टीम के द्वारा अंर्तराज्यीय शातिर चोर 01. अनिल पिता हिरालाल मीणा उम्र 23 साल नि० ग्राम महुडिया थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ (राज.) व 02. राहुल पिता बाबुलाल मीणा उम्र 20 साल नि0 ग्राम आम्बापानी थाना घोलापानी जिला प्रतापगढ़ (राज.) को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा जिससे पूछताछ मे उक्त बदमाशो ने नीमच से तीन मोटर साइकले चोरी करना स्वीकार किया बदमाशो के कब्जे से मोटर साइकल हिरोहोण्डा स्पे. कं0 MP 44 BB 0698, मोटर साईकल हिरोहोण्डा CD 100 लाल रंग की MP 14 N 0647, तथा मोटर साईकल हिरोहोण्डा प्रो. MP 44 MD 8491 उक्त तीनो मोटर साईकलो को आरोपीयो के कब्जे से जप्त की गयी कार्यवाही में  महत्वपूर्ण भूमिका उक्त कार्यवाही मे थाना नीमच केंट के निरीक्षक श्री राजेन्द्र नरवरिया, प्रआर विरेन्द्र सिंह तोमर, प्रआर चंचल माली, प्रआर राजमल पाटीदार, प्रआर सुरेश बोराना, आर मोहिद नूर, आर. राजेश चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments