नाहरगढ पुलिस थाना नाहरगढ के आरक्षक पप्पु डांगी की सोमवार को रात मंगलवार मे गस्त होने से बुलबुल ब्यूटी पार्लर नाहरगढ सत्संग भवन के सामने मकान पर मंगलवार को रात्री मे चोरो ने नकुचा तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर ही रहे थे कि अचानक आरक्षक को गस्त के दौरान लगा कि वे अपने घर निवास की ओर आऐ वाहन की लाईट देख चोर भाग गए । जिससे बडी चोरी की घटना होते बच गयी । आरक्षक पप्पु डांगी ने बुलबुल ब्यूटी पार्लर के परिवार को सूचना देकर घटनाक्रम के बारे मे बताया व पार्लर को देखा जहां कोई नुकसान नही दिख पाया। पार्लर संचालक तृप्ती मण्डलोई ने बताया की हमारे पडोसी आरक्षक पप्पु डांगी के अचानक गस्त पर घर आने से चोर भाग गए तथा हमारा बडा नुकसान नही हो पाया और चोर अपने साथ ताला भी ले गए है । आरक्षक पप्पू डांगी की जागरूकता से चोरी की वारदात करने मे चोर असफल हो गए। आमजन से निवेदन है कि चोर नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे है इसलिए सभी अन्दर के ताले लगाने व मजबूती पर ध्यानाकर्षण करे ।
0 Comments