Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच ग्वालटोली पुलिया के यहां मिली किसी की लाश पुलिस लाश को लेकर पहुंची जिला शासकीय चिकित्सालय सूचना मिलते ही केंट थाना प्रभारी अजय सारवान सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू की।


नीमच। ग्वालटोली पुलिया के समीप कैलाश नामक व्यक्ति की लाश मिली है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही केंट पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू की।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 9 बजे शहर के ग्वालटोली की पुलिया के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति की लाश मिली। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी घटना की सूचना मिलते ही केंट थाना प्रभारी अजय सारवान सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान सामने आया कि, युवक की मौत हुए करीब 24 घंटे से ज्यादा हो गए वहीं जब पुलिस ने पूछताछ की, तो मृतक की पहचान कैलाश थम्मार 45 निवासी टंकी एरिया ग्वालटोली के रूप मव हुई। जिसके बाद पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया, और शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। 

Post a Comment

0 Comments