Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

महाराणा प्रताप जयंती पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा 10वीं व 12वीं में सर्वाधिक अंक लाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा


जीरन:-श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जीरन कार्यकारिणी अध्यक्ष अंशु बन्ना ने बताया कि आगामी महाराणा प्रताप जयंती पर माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा 10वीं व 12वीं में 75% से अधिक अंक पर आने वाले जीरन तहसील अंतर्गत आने वाले राजपूत समाज के बालक बालिकाओं का श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सम्मान कर प्रशंसा पत्र वितरण करेगी जिससे शिक्षा के क्षैत्र में युवाओ का मनोबल बढे़ व हर युवा अपनी मेहनत से शिक्षा के क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल कर उच्चतम अंक लाने की और अग्रसर हो अत: जीरन तहसील राजपूत समाज के जिस भी बालक बालिका के 10वीं व 12वीं मे 75% से अधिक अंक आए हैं वह या उनके पालक जीरन करणी सेना तहसील अध्यक्ष दशरथ सिंह जी उगरान (81203 66585)तहसील मिडिया प्रभारी रोहित बन्ना उगरान(9753789353)नगर कोषाध्यक्ष प्रहलाद सिंह जी सिसोदिया(9754804630)जीरन तहसील उपाध्यक्ष रघुवीर बन्ना जीरन(9827799233)आदि को व्हाट्सएप या मोबाइल फोन के माध्यम से नाम ठिकाना प्रतिशत आदि जानकारी से अवगत कराएं

Post a Comment

0 Comments