Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

संपत्ति संबंधि अपराध में नाहरगढ पुलिस द्वारा 06 आरोपी गिरफ्तार तथा 2 लाख 50 हजार का मश्रुका बरामद


मंदसौर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी थाना नाहरगढ पुलिस द्वारा चोरी के आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनसे 20 क्विंटल लोहे का सलिया तथा 24 बोरी सीमेंट , पानी की मोटर , कटर मशीन , पानी की नली लकडी के पटिये , 1 हाथ गाडी तथा घटना में प्रयुक्त पीकअप वाहन क्र  MP14GC1036 कुल कीमती 2 लाख 50 हजार रुपये का चोरी गया सामान व पीकअप जप्त किया ।
कार्य का विवरणः-  श्री अनुराग सुजानिया, पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा जिले में चोरी की घटनाओ को रोकने एवं चोरी के आरोपीयो की धरपकड हेतु जिले के समस्त अधिकारियों को लगातार निर्देशित किया गया है इसी क्रम में पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एंव श्री नरेन्द्र सोलंकी अनुभाग ग्रामीण मंदसौर के मार्गदर्शन दिनांक 1.5.2022 को प्राप्त मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुये तीन आरोपीगण खाजु पिता सत्तार अजमेरी निवासी सेमली थाना नईआबादी मंदसौर, कवरलाल पिता प्रभुलाल बागरी निवासी पानपुर थाना नईआबादी मंदसौर, लाडु उर्फ कारुनाथ पिता वक्तानाथ निवासी रणायरा थाना नारायणगढ हाल मुकाम दमदम थाना नईआबादी मंदसौर को गिरफ्तार किया तथा बाद दिनांक 4.5.2022 को उनके साथी सचिन पिता भवरलाल लोहार निवासी रठाना थाना अफजलपुर , ईश्वरलाल पिता रामेश्वर बागरी निवासी पानपुर , मांगीलाल पिता कारुलाल बागरी निवासी पानपुर को गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा दिनांक 11-12.04.22 की रात्री कोलवा मगरे पर निर्माणाधीन गायत्री मंदिर के पास से 05 भारी लोहे का सलिया तथा 28-29.4.22 की रात्री कुंताखेडी मगरे से निर्माणाधीन गोशाला के खुले स्थान से 10 लोहे के सलिये के कालम ,24 कट्टे सीमेंट , 1 पानी की मोटर , 1 कटर मशीन , 250 फीट पानी की नली , लकडी के पटिये , 1 हाथ गाडी तथा दिनांक 29-30/4/22 की रात्री 10 भारी लोहे के सलिये की ग्राम पाडलिया मारु में नाहरगढ रोड पर परमेश्वर के कुए से चोरी करना स्वीकार किया जिनसे उक्त अपराधो में गया मश्रुका जप्त किया गया घटना का संक्षिप्त विवरणः-  अनुसार दिनांक 1.5.2022 को मुखबिर सुचना प्राप्त हुई की नाहरगढ हनुमान फंटा पर एक पीकएप के साथ तीन व्यक्ति है जो लोहे का सलिया बेचने की बात कर रहे थे मुखबिर सुचना पर थाना प्रभारी के निर्देशानुसार सउनि ओ.पी. राठोर मय फोर्स के मोके पर पहुचे जहा तीन व्यक्ति एक पीकअप के साथ खडे दिखे जिनसे नाम पता पता पूछते खाजु पिता सत्तार अजमेरी निवासी सेमली थाना नईआबादी मंदसौर, कवरलाल पिता प्रभुलाल बागरी निवासी पानपुर थाना नईआबादी मंदसौर, लाडु उर्फ कारुनाथ पिता वक्तानाथ निवासी रणायरा थाना नारायणगढ हाल मुकाम दमदम थाना नईआबादी का होना बताया जिनसे कडाई से पूछताछ करते अपने साथियो सचिन पिता भवरलाल लोहार निवासी रठाना थाना अफजलपुर , ईश्वरलाल पिता रामेश्वर बागरी निवासी पानपुर , मांगीलाल पिता कारुलाल बागरी निवासी पानपुर के साथ मिलकर लाडु उर्फ कारुनाथ की पीकअप वाहन से दिनांक 11-12.04.22 की रात्री कोलवा मगरे पर निर्माणाधीन गायत्री मंदिर के पास से 05 भारी लोहे का सलिया तथा 28-29.4.22 की रात्री कुंताखेडी मगरे से निर्माणाधीन गोशाला के खुले स्थान से 10 लोहे के सलिये के कालम ,24 कट्टे सीमेंट , 1 पानी की मोटर , 1 कटर मशीन , 250 फीट पानी की नली , लकडी के पटिये , 1 हाथ गाडी तथा दिनांक 29-30/4/22 की रात्री 10 भारी लोहे के सलिये की ग्राम पाडलिया मारु में नाहरगढ रोड पर परमेश्वर के कुए से चोरी करना स्वीकार किया जिनसे उक्त अपराधो में गया मश्रुका कीमती 2 लाख 50 हजार का मश्रुका तथा एक पीकअप वाहन क्र MP14GC1036 कीमती 05 लाख रुपये का जप्त किया गया गिरफ्तारशुदा आरोपीगण के नामः- नाम आरोपीः-  1. खाजु पिता सत्तार अजमेरी निवासी सेमली थाना नईआबादी मंदसौर  2. कवरलाल पिता प्रभुलाल बागरी निवासी पानपुर थाना नईआबादी मंदसौर 3. लाडु उर्फ कारुनाथ पिता वक्तानाथ निवासी रणायरा थाना नारायणगढ हाल मुकाम दमदम थाना नईआबादी मंदसौर  4. सचिन पिता भवरलाल लोहार निवासी रठाना थाना अफजलपुर  5. ईश्वरलाल पिता रामेश्वर बागरी निवासी पानपुर थाना नईआबादी मंदसौर 6. मांगीलाल पिता कारुलाल बागरी निवासी पानपुर थाना नईआबादी मंदसौर पुलिस टीमः-  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नाहरगढ निरी. गिरीश जेजुरकर, उनि. भीम सिंह राठौर, सउनि ओ.पी.राठोर, प्रआर 457 जगदीश ठाकुर , प्रआर 451 विक्रम वास्कले , प्रआर 156 महावीरसिंह , आर 343 कैलाश बघेल , आर 385 अनिल आर्य , आर.311 महेन्द्र सिंह, आर.830 नरेन्द्र सिंह , सेनिक 273 गोपाल का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments