सिंगोली।:- स्थानीय सकल जैन समाज द्वारा भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जन्मकल्याणक के पावन अवसर पर सकल जैन समाज ने प्रातः 5-30 पर प्रभात फेरी निकाल कर जन्मकल्याणक महोत्सव की शुरुआत की उसके पश्चात प्रात 9 बजे श्री वर्धमान स्थानक भवन से क्षैत्र के प्रसिद्ध सांवरिया बैण्ड ढोल व हवा में लहलहाती धर्म ध्वजाओ के साथ भव्य शौभायात्रा निकली जो दिगंबर जैन मंदिर ओर श्वेतांबर जैन मंदिर होते हुए भगवान के बेवाण के साथ पुरे नगर मे भ्रमण करते हुए पुनः स्थानक भवन पहुंची, ज्ञात रहे भगवान के बेवाण का नगर मे भ्रमण के दौरान जगह जगह समाज जनो द्वारा गवली करते हुए पुजा अर्चना की गई। भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर निकली शौभायात्रा के माध्यम से भगवान महावीर के अमर संदेश जिओ और जिने दो का संदेश जयकारो के माध्यम से दिया इस अवसर पर सकल जैन समाज के सभी पंथो के संगठन पदाधिकारी एवं सर्व जैन समाज महिला पुरुष एवं बच्चे मौजूद थे
0 Comments